Aquaman 2: सेंसर बोर्ड में चक्रव्यूह मे ‘एक्वामैन 2’ का इंडियन वर्जन, 21 दिसंबर नहीं, अब इस दिन होगा हिंदुस्थान में रिलीज
Jessan Momoaa स्टारर फिल्म Aquaman end the Last Kingdom ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’ हिंदुस्थान में डब वर्जन के साथ तीन भाषा Hindi, Tamil और Telagu में रिलीज होनी वाली थी।
जेसन मोमोआ (Jessan Momoaa) स्टारर फिल्म (Film) ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’ Aquaman end the Last Kingdom यह नाम से रिलीज होणे वाली थी लेकीन भारत (India) में रोक दिया गया है। अब यह फिल्म अपने अंग्रेजी भाषा के साथ भारत में रिलीज नहीं होगी। आपकी जाणकारी के लिये कि भारत में यह फिल्म अपने डब वर्जन के साथ तीन भाषा हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होणे वाली थी, लेकिन अब यह गुरुवार 21 दिसंबर को रिलीज न होकर Friday यानी 22 दिसंबर को थिएटर में आएगी।
3 D और I max 3 D में होगी रिलीज
इस फिल्म के डब वर्जन को Indian सेंसर बोर्ड ने अभी तक नहीं देखा है ऐसी जाणकारी प्राप्त हुई हैं, जिसके चलते इसकी रिलीज डेट को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है । ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’ साल 2018 में आई ‘एक्वामैन’ का अगला पार्ट है, जिसे Warnar Brothers वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। हिंदुस्थान में यह फिल्म 3D और I MAX 3D में रिलीज होगी ऐसी खबर हैं।
DC Comics की First फिल्म थी एक्वामैन
‘
Aquaman एंड द लॉस्ट किंगडम’ डीसी कॉमिक्स की पहली फिल्म Aquaman का दूसरा पार्ट है। साल 2018 में रिलीज हुई ‘Aquaman’ Super hit हो गई थी। फिल्म के सभी किरदार के Fans बडे दीवाने हो गए थे। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने करोडो रूपये की कमाई की थी और DC Comics की ऑडीयंस तभी से इसके अगले पार्ट सीक्वल के इंतजार में थे, जो जल्द ही खत्म होने वाला है।
Animal: एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने भूषण कुमार को बताया ‘भाई’, बोले- टी-सीरीज मेरे घर जैसा है
Aquaman the Last Kingdom का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार
गौरतलब है कि ‘
Aquamanएंड द लास्ट किंगडम’ की घोषणा के बाद से ही ऑडीयंस में इस Film को लेकर बेसब्री से इंतजार रहा है। दुनियाभर के अपने फॅन्स की इच्छा को पूरा करने के लिए तैयार हैं। Action से भरपूर इस फिल्म में जबरदस्त VFX का इस्तेमाल किया गया है। अब देखते हैं यह फिल्म दर्शकों के कितनी पसंद पर खरी उतरती हैं।
3डी और आईमैक्स 3डी में होगी रिलीज
रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के डब वर्जन को सेंसर बोर्ड ने अभी तक नहीं देखा है, जिसके चलते इसकी रिलीज डेट को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। बता दें कि ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’ साल 2018 में आई ‘एक्वामैन’ का अगला पार्ट है, जिसे वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स ने बनाया है। भारत में यह फिल्म 3डी और आईमैक्स 3डी में रिलीज होगी।
Jason Momoa: ‘जीत के लिए लगा देते हैं जान’, एक्वामैन स्टार जेसन मोमोआ ने भारतीय खिलाड़ियों को बताया सुपरहीरो
डीसी कॉमिक्स की पहली फिल्म थी एक्वामैन
बता दें कि ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’ डीसी कॉमिक्स की पहली फिल्म एक्वामैन का दूसरा पार्ट है। साल 2018 में रिलीज हुई ‘एक्वामैन’ को दर्शकों ने काफी पंसद किया था। फिल्म के सभी किरदार के फैंस दीवाने हो गए थे। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जबर्दस्त कामयाबी हासिल की थी और डीसी कॉमिक्स के प्रशंसक तभी से इसके सीक्वल के इंतजार में थे, जो जल्द ही खत्म होने वाला है।
Animal: एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने भूषण कुमार को बताया ‘भाई’, बोले- टी-सीरीज मेरे घर जैसा है
एक्वामैन एंड द लास्ट किंगडम का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार
गौरतलब है कि ‘एक्वामैन एंड द लास्ट किंगडम’ की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा था। मेकर्स दुनियाभर के अपने फैंस की इच्छा को पूरा करने के लिए तैयार हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में जबरदस्त वीएफक्स का इस्तेमाल किया गया है। अब देखते हैं यह फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है।